अयोध्या, मई 3 -- बड़ागांव संवाददाता। रौनाही थाने के सत्तीचौरा चौकी क्षेत्र स्थित बड़ागांव रेलवे क्रासिंग पार करते समय शुक्रवार को एक महिला स्कूटी से गिर पड़ी और भूसा लदी ट्राली ने उसको कुचलकर दिया। जिससे महिला की हो गई। घटना के समय वह बेटे की शादी के लिए अपने पति के साथ कपड़े की खरीदारी करने बड़ागांव बाज़ार के कैथानी जा रही था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया है। खबर पर दोनों परिवारों की खुशी मातम में बदल गई है। दोपहर करीब एक बजे रूदौली कोतवाली क्षेत्र के कोडरा गांव निवासी दुर्गा प्रसाद के बेटे की पांच मई को शादी है। शादी के लिए कपड़ा खरीदने के लिए वह अपनी पत्नी किस्मता व अन्य के साथ बड़ागांव बाज़ार जा रहे थे। बड़ागांव स्थित रेलवे क्रासिंग को पार करते समय क्रासिंग पर उछाल होने के कारण उनकी स्कूटी अनियंत्रित होकर पलट गई। स्कूटी पर ...