अयोध्या, अक्टूबर 14 -- अयोध्या संवाददाता। लगभग एक साल से समय-समय पर क्षेत्र में अपनी मौजूदगी से दहशत का पर्याय बना तेंदुआ सैन्य प्रशिक्षण क्षेत्र में फेंसिंग जाली में फंस गया। आसपास के लोगों से सुबह माजरा देखा तो मामले की जानकारी पुलिस और वन विभाग को दी। खबर के बाद क्षेत्र में हलचल मच गई। मौके पर लोगों का मजमा लग गया। लखनऊ से आई टीम ने फेंसिंग जाली में फंसे तेंदुए को बेहोश कर पिंजड़े में कैद किया है। पशु चिकित्सा विशेषज्ञ ने तेंदुए का स्वास्थ्य परीक्षण किया है। जिसके बाद विभाग की टीम तेंदुआ को लेकर सोहगी बरवा वन्य जीव प्रभाग के लिए लेकर रवाना हुई है। समय-समय पर कैंट थाना क्षेत्र स्थित डोगरा रेजीमेंटल सेंटर स्थित जंगल और सरयू के कछार क्षेत्र में तेंदुआ दिखता रहा है। कई बार तेंदुए की तलाश के लिय ट्रैप कैमरे लगवाए गए और निगरानी टीमों को सक्रि...