अयोध्या, जुलाई 27 -- रौजागांव, संवाददाता। रुदौली विधानसभा क्षेत्र स्थित श्रीहंस इंटर कॉलेज मदद अली का पुरवा में शनिवार को कारगिल विजय दिवस पर संगोष्ठी आयोजित की गई। इसमें मुख्य अतिथि विधायक रामचंद्र यादव ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी रामपाल यादव को माला पहनाकर और अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में कारगिल शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर विधायक ने कहा कि राष्ट्र की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व बलिदान करने वाले वीर सपूतों को नमन करता हूं। उन्होंने कहा कि वीर सैनिकों के बलिदान और अथक परिश्रम से ही कारगिल जैसे कठिन युद्ध में भारत ने विजय प्राप्त की। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन देशभक्ति की भावना को जागृत करने के लिए आवश्यक हैं। सतीश कुमार यादव और प्रधानाचार्य अमृत लाल यादव ने विधायक का स्वागत किया। संचालन अनुसूचित मोर्चा क...