मधुबनी, नवम्बर 5 -- बेनीपट्टी, निज प्रतिनिधि। गरीबों का मसीहा एवं जेपी आंदोलन के नेता कहने वाले लालू प्रसाद यादव के रगो में भ्रष्टाचार लिप्त है। 1974 के जेपी आंदोलन में उनके साथ लालू प्रसाद भी जेल में बंद थे। जेपी के चरखा समिति ने इन्हें कमरे से बाहर निकाल दिया था। इनपर कूपन के एक लाख रूपये घोटाला कर लेने का आरोप लगा था। आज उनके बेटे भी उसी राह पर चल परा है। बेनीपट्टी विधानसभा के अरेर में यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के साथ मंच साझा करते हुए भारत सरकार के पूर्व मंत्री अश्वनी चौबे ने कही। उन्होने कहा लालू प्रसाद स्वास्थ्य को लेकर बेल पर हैं। वे चुनाव आयोग से आग्रह करेंगे कि उनका बेल वापस हो और जेल में ही उनकी स्वास्थ्य की देखरेख की व्यवस्था हो। उन्होने पांच सर्किट का प्रस्ताव केंद्र सरकार को देने की बात कही। कहा कि रामायण सर्कि...