बस्ती, फरवरी 18 -- बस्ती, हिंदुस्तान टीम। राष्ट्रीय राजमार्ग पर अयोध्या से दर्शन कर सिद्धार्थनगर जा रहे लोगोँ की कार अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे लगे संकेतक बोर्ड से टकराकर पलट गई। हादसे में सवार एक 17 वर्षीय युवती की मौत हो गई। जबकि अन्य लोग घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद लोगों को बाहर निकाल कर जिला अस्पताल भिजवाया। सूचना पर कप्तानगंज पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मर्चरी भिजवा दिया। बताया जा रहा है कि सिद्धार्थनगर जनपद के पथरा बाजार के लोग अयोध्या मुंडन संस्कार के लिए गए थे। देर रात दर्शन के उपरांत अयोध्या से निकले। रास्ते में ढाबे पर भोजन किया और देर रात एक बजे कप्तानगंज थानाक्षेत्र के कटरी गांव के पास पहुंचे थे कि तभी चालक को झपकी आने के चलते कार अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे लगे संकेतक से टकराकर पलट ...