अंबेडकर नगर, अगस्त 5 -- सद्दरपुर, संवाददाता। अयोध्या जनपद की एक नाबालिग बालिका अपने भाई के साथ इब्राहिमपुर थाना क्षेत्र में स्थित एक विद्यालय में पढ़ने आई और संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गई। बालिका के पिता ने काफी खोजबीन के बाद अज्ञात के विरुद्ध इब्राहिमपुर थाने में अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया है। अयोध्या जनपद के गोसाईंगंज थाना क्षेत्र की एक नाबालिग बालिका अपने भाई के साथ इब्राहिमपुर थाना क्षेत्र के एक प्रतिष्ठित विद्यालय में अध्ययन करती है। बीते शनिवार को वह अपने भाई के साथ स्कूल आई लेकिन कुछ समय बाद संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गई। परिजनों के ढूंढने पर भी वह नहीं मिली। गायब बालिका के पिता का कहना है कि बीते शुक्रवार की रात्रि में लगभग 8.15 बजे बालिका की सहेली का फोन आया था कि स्कूल आना मोबाईल लेती आना। परिजनों ने काफी तलाश किया ले...