श्रावस्ती, मई 3 -- कटरा। संवाददाता कटरा-वीरपुर मार्ग पर शनिवार को सड़क हादसा हो गया। अयोध्या से लौट रही एक बोलेरो पटना कोठार के पास अनियंत्रित होकर विद्युत पोल से टकरा गई और सड़क किनारे पलट गई। हादसा इतना भीषण था कि बोलेरो पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। लेकिन उसमें सवार सभी लोग बाल-बाल बच गए। एक तेज गति से आ रही बोलेरो वीरपुर की तरफ से आ रही थी। पटना कोठार के पास अचानक बोलेरो अनियंत्रित हो गई। पहले वह रोड किनारे लगे विद्युत पोल से टकराई और उसके बाद पलट गई। बोलेरो की रफ्तार इतनी तेज थी कि विद्युत पोल पूरी तरह टूट गया, जिससे क्षेत्र में कुछ समय के लिए बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। वाहन में कुल छह लोग सवार थे जो सभी अयोध्या से इकौना वापस लौट रहे थे। हादसे में कुछ लोगों को हल्की फुल्की चोटें आई हैं, जिन्हें उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्...