बस्ती, नवम्बर 5 -- बस्ती। कार्तिक पूर्णिमा पर अयोध्या में पवित्र स्नान कर लौट रहे एक दंपति ट्रक की चपेट में आ गए। हादसे में पत्नी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि पति गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना छावनी थानाक्षेत्र के विक्रमजोत स्थित अवधेश सिंह ढाबा के सामने बुधवार सुबह करीब सात बजे हुई। पुलिस के अनुसार, हर्रैया थानाक्षेत्र के कर्मी पट्टी गांव निवासी रामदेव (उम्र लगभग 55 वर्ष) अपनी पत्नी उर्मिला (50 वर्ष) को बाइक पर पीछे बैठाकर अयोध्या से लौट रहे थे। इसी दौरान पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दिया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक पर पीछे बैठी उर्मिला सड़क पर गिर गईं और ट्रक के पिछले पहिए के नीचे दबकर कुचल गईं। उनकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, अनियंत्रित बाइक समेत चालक रामदेव दूर जा गिरे, जिन्हें गंभीर चोटें आई...