सोमनाथ सत्योम, मार्च 14 -- भगवान श्रीराम की जन्मभूमि अयोध्या और मां सीता के तीर्थ जनकपुर के बीच सीधी ट्रेन चलने वाली है। भारत और नेपाल के बीच नियमित रेल सेवा जल्द शुरू हो सकती है। अयोध्या से गोरखपुर के रास्ते जनकपुर तक सीधी नियमित रेल सेवा को लेकर दोनों देशों के रेलवे अधिकारियों के बीच मंथन अंतिम दौर में है। इस ट्रेन को बिहार के मुजप्फरपुर,समस्तीपुर और दरभंगा के रास्ते चलाने के विकल्प पर भी चर्चा की गई। अभी नेपाल और भारत के बीच मैत्री सेवा के रूप में दो जोड़ी पैसेंजर ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। बीते दिनों एनईआर और ईसीआर के अफसरों ने दिल्ली में नेपाल रेलवे के अधिकारियों के साथ बैठक में अयोध्या-जनकपुर रेल सेवा के रूट के विकल्पों पर चर्चा की। बैठक में आसपास के भारतीय स्टेशनों से जनकपुर तक मेमू ट्रेन और मालगाड़ी चलाने की योजना पर भी बात...