बाराबंकी, फरवरी 1 -- बाराबंकी। प्रयागराज से महाकुम्भ में स्नान करने वाले श्रद्धालु अयोध्या में रामलला के दर्शन को उमड़ रहे हैं। इसका असर बाराबंकी में भी नजर आने लगा है। जिले के प्रसिद्ध लोधेश्वर महादेव मंदिर व कोटवाधाम में भी श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ती जा रही है। शुक्रवार को भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने पहुंचकर दर्शन पूजन किया। रामनगर संवाद के अनुसार प्रयागराज से अयोध्या और फिर वहां से लौटकर श्रद्धालु महादेवा आ रहे हैं। शुक्रवार को कई बसों से श्रद्धालु लोधेश्वर महादेव मंदिर पहुंचे। पुरानी बाग़ में बसे खड़ी कर उसमें सवार श्रद्धालु लोधेश्वर महादेव मंदिर पहुंचे और दर्शन पूजन किया। श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ती देख कई अस्थाई दुकानें सज गईं। लोग जरूरत के सामान व प्रसाद आदि खरीद रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि महाकुम्भ से अयोध्या और वहां से लौ...