सिद्धार्थ, नवम्बर 13 -- सिद्धार्थनगर, हिन्दुस्तान टीम। डुमरियागंज क्षेत्र के चौखड़ा में चल रहे रामलीला में कलाकारों ने बुधवार की रात अयोध्या से जनकपुर बारात पहुंचने के साथ ही श्रीराम के अलावा लक्ष्मण, भरत व शत्रुघ्न के विवाह का संजीव मंचन किया। मंचन देख श्रद्धालु खुश हो जयकारा लगाने लगे। इससे पूरा पंडाल गूंज उठा। कलाकारों ने दिखाया कि वरमाला की प्रक्रिया संपन्न होने के बाद राजा जनक अयोध्या के महाराजा दशरथ के पास विवाह का संदेश भेजते हैं। अयोध्या में खुशी का माहौल छा जाता है। इसके बाद महाराजा दशरथ बारात लेकर जनकपुर पहुंचते हैं। यहां पर श्रीराम के अलावा राजा जनक की इच्छा पर लक्ष्मण, भरत और शत्रुघ्न का विवाह भी जनकपुर में ही करने का निर्णय लिया जाता है। लक्ष्मण का विवाह उर्मिला से, भरत का विवाह मांडवी से और शत्रुघ्न का विवाह श्रुतिकीर्ति से ...