शहडोल, जुलाई 7 -- मध्यप्रदेश के शहडोल जिले में सोमवार को एक मल्टी-यूटिलिटी वाहन (एमयूवी) के पेड़ से टकरा जाने से तीन महिलाओं की मौत हो गई और बच्चों सहित 15 अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि दुर्घटना सुबह करीब पांच बजे जोरा गांव के पास हुई। छत्तीसगढ़ के पंजीकरण नंबर वाली एमयूवी में 20 लोग सवार थे, जिनमें ज्यादातर महिलाएं और बच्चे थे। ब्योहारी पुलिस थाने के प्रभारी अरुण पांडे ने बताया कि वाहन सवार उत्तर प्रदेश के अयोध्या से छत्तीसगढ़ लौट रहे थे, तभी वाहन पेड़ से टकरा गया। उन्होंने बताया कि गायत्री कवर, मालती पटेल और इंदिरा बाई नाम की तीन महिलाओं की मौत हो गई और 15 अन्य लोग घायल हो गए। स्थानीय लोगों द्वारा सूचना दिए जाने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। उन्होंने एंबुलेंस और पुलिस वाहनों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया। अधिकारी ने बताया...