बिजनौर, नवम्बर 4 -- स्योहारा। मंगलवार की शाम ज्ञान मति माता जी के निर्देशन में परिवर्तित अयोध्या तीर्थ प्रभावना रथ का प्रदुभाव यहां मुरादाबाद रोड स्थित रिलायंस पंप पर हुआ। धार्मिक रथ पहुंचने पर जैन समाज के अध्यक्ष शोभित कुमार जैन मंत्री संजीव जैन तथा मोहित जैन, अनिल जैन आदि द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। इस मौके पर जैन समाज की वीर और वीरांगनाएं मौजूद थे। प्रभावना रथ के प्रभारी अंकलन जैन और अशोक जैन ने बताया कि यह रथ 11 जुलाई 23 को अयोध्या से प्रारंभ हुआ। ज्ञानवती माताजी द्वारा अयोध्या में एक विशाल जैन तीर्थ मंदिर का निर्माण किया जा रहा है। जिसके लिए मूर्ति स्थापना सर्वंण शिला,रजत शिला कांस्य शिला आदि स्थापित करने के लिए जैन समाज के धर्मर्थियों ने जमकर दान दिया और भगवान महावीर स्वामी की आरती पूजा वंदना की। इस मौके पर दानदाताओं को पटका पहना...