अयोध्या, सितम्बर 11 -- अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद का 34 वां स्थापना दिवस समारोह सेवा दिवस के रूप मनाया गया। समारोह में अधिवक्ताओं और सदस्यों को जनसेवा के लिए प्रेरित किया गया। साथ ही तीन अधिवक्ताओं को सम्मानित किया गया। कचहरी के आचार्य नरेंद्र देव सभागार में आयोजित समारोह में वरिष्ठ अधिवक्ता जनार्दन दुबे,रामकृष्ण तिवारी,अभय प्रकाश श्रीवास्तव और वीरेंद्र मौर्य को जिला जज मुख्य अतिथि रणंजय वर्मा ने माला पहनाकर एवं रामनवमी पहनाकर सम्मानित किया। विशिष्ट अतिथि अधिवक्ता परिषद की प्रांतीय महामंत्री श्रीमती मीनाक्षी परिहार सिंह,मुख्य न्यायाधीश मजिस्ट्रेट सुधांशु शेखर उपाध्याय,परिषद के प्रांतीय मंत्री अमर बहादुर सिंहअधिवक्ता परिषद अवध प्रांत व फैजाबाद बार एसोसिएशन अध्यक्ष सूर्य नारायण सिंह मंचासीन रहे। अधिवक्ता परिषद के अध्यक्ष अरविंद कौल,महामंत्र...