अयोध्या, सितम्बर 13 -- अयोध्या संवाददाता। नगर कोतवाली क्षेत्र स्थित सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय के विद्युत् जंक्शन बॉक्स में गुरुवार की रात आग लग गई। मामले को लेकर हलचल मच गई और फायर दस्ते को मौके पर बुला लिया गया। तत्काल विद्युत् आपूर्ति बंद कराई गई और मिस्त्री बुलवा मरम्मत कराई गई। इसके बाद कामकाज समान्य हो पाया। कर्मियों के कार्यालय में मौजूद होने के कारण ज्यादा नुकसान नहीं होने पाया। मारीशस के प्रधानमंत्री के अयोध्या दौरे और उनकी आगवानी के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन को लेकर गुरुवार की रात पुलिस और प्रशासन व्यवस्थागत तैयारियों में जुटा था। कलक्ट्रेट स्थित सिटी मजिस्ट्रेट व अन्य कार्यालय में देर रात काम चल रहा था। इसी दौरान सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय के बाहर दीवाल में लगे विद्युत् विभाग के जंक्शन में रात लगभग साढ़े 10 बजे आग लग गई...