अयोध्या, दिसम्बर 30 -- अयोध्या संवाददाता। प्रतिष्ठा द्वादशी महोत्सव में शामिल होने आ रहे देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दौरे को लेकर एयरपोर्ट से राममंदिर तक कड़े पहरे की व्यवस्था की गई है। साढ़े चार घंटे के वीवीआईपी मूवमेंट के लिए जिला प्रशासन की ओर से पूरे क्षेत्र को पांच जोन और दस सेक्टर में बांटकर जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गई है। वहीं पुलिस ने जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेटों के साथ एएसपी और डिप्टी एसपी को लगाया है। साथ ही जिले में उपलब्ध अधिकारी और जवान के साथ अतिरिक्त मिले अधिकारियों और पुलिस व पैरामिलेट्री के जवानों समेत विभिन्न दस्तों की ड्यूटी लगाई है। बुधवार को राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा की वर्षगांठ पर आयोजित प्रतिष्ठा द्वादशी के मुख्य कार्यक्रम में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह को...