अयोध्या, अगस्त 21 -- अयोध्या,संवाददाता। राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक नाबार्ड के द्वारा हैरिंगटनगंज विकास खंड के पूरे पटना मजरे चमोला में अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के उपलक्ष्य में सहकारिता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक कमलेश यादव ने कहा कि सहकारिता मंत्रालय की स्थापना केंद्र सरकार के द्वारा सहकार से समृद्धि के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए मंत्रिमंडल,सचिवालय की राजपत्र अधिसूचना के माध्यम से की गई। इससे समितियों का सीधा लाभ आम जनता विशेष रूप से किसानों को मिलेगा जिससे देश का किसान समृद्ध होगा। वर्तमान में सहकारी समिति के बायलॉज 'उपनियम में परिवर्तन करके उन्हें और भी अधिकार दिए गए हैं। सहकारी समिति अब खाद बीज,ऋण के अलावा बड़े बड़े शॉपिंग मॉल,पेट्रोल पंप भी खोल रही...