अंबेडकर नगर, जुलाई 23 -- सद्दरपुर, संवाददाता। श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या से कांवड़ उठाने गए एक युवक का शव 70 किलोमीटर दूर टांडा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम फूलपुर (अजमेरी बादशाहपुर) में सरयू नदी में उतराता हुआ मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवक पड़ोसी जनपद संतकबीरनगर का निवासी थी। उसकी मौत से परिजनों में कोहराम सा मच गया है। बताया जाता है कि संतकबीर नगर जनपद के खलालाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम बड़गो निवासी शिवम वर्मा (19) पुत्र राजेश कुमार वर्मा बीते 20 जुलाई को पांच अन्य साथियों के साथ कांवड़ लेकर अयोध्या पहुंचा। रात्रि में लगभग एक बजे कांवड़ उठाने के लिए दोस्तों के साथ सरयू नदी में स्नान करने लगा कि उसी बीच उसका पैर फिसल गया और गहरे पानी में डूब गया। साथ गए अन्य कांवड़ सहयोगियों ने ...