लखनऊ, अगस्त 3 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता राज्य सरकार ने सात विकास प्राधिकरणों सहारनपुर, रामपुर, फिरोजाबाद-शिकोहाबाद, बुलंदशहर-खुर्जा, मुरादाबाद, अयोध्या व बांदा को मुख्यमंत्री शहरी विस्तारीकरण योजना में 360.74 करोड़ रुपये दिए हैं। प्रमुख सचिव आवास पी. गुरुप्रसाद ने इस संबंध में शासनदेश जारी कर दिया है। सहारनपुर में 306.22 करोड़, रामपुर 291.69 करोड़, फिरोजाबाद-शिकोहाबाद 159.74 करोड़, बुलंदशहर-खुर्जा 102.39 करोड़, मुरादाबाद 398.03 करोड़, अयोध्या 68.46 करोड़ और बांदा में 78.88 करोड़ रुपये खर्च करके भूमि का अधिग्रहण किया जाना है। मुख्यमंत्री शहरी विस्तारीकरण एवं नए शहर प्रोत्साहन योजना में इन शहरों के प्रस्ताव स्वीकृत किए गए हैं। इनको पहली किस्त का अब तक 340 करोड़ रुपये दिया जा चुका है। दूसरी किस्त का पैसा दिया गया है। विकास प्राधिकरण इससे जमीन...