अयोध्या, जून 26 -- अयोध्या, संवाददाता। समाजवादी पार्टी महानगर कमेटी की मासिक बैठक कार्यालय पर आयोजित की गई। इसमें महानगर के सभी वार्ड में पीडीए बैठक करके नगर निगम की पोल खोल खोलने का अभियान चलाने का निर्णय लिया गया। बैठक अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव एवं संचालन महासचिव हामिद जाफर मीसम ने किया। इस मौके पर पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडेय पवन ने कहा कि विधानसभा का चुनाव नजदीक है। सभी कार्यकर्ता वोटर लिस्ट पर काम करें। डॉ. घनश्याम यादव, अपर्णा जायसवाल, शिवांशु तिवारी, विशाल पाल, अखिलेश पांडेय, कृष्ण गोपाल यादव, अनस खान, महेंद्र शुक्ल, सर्वजीत यादव, राम अंजोर यादव, मंजीत यादव व अन्य मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...