अयोध्या, अगस्त 8 -- अयोध्या, संवाददाता। समाजवादी पार्टी कार्यालय लोहिया भवन गुलाबबाड़ी पर जिलाध्यक्ष पारसनाथ यादव की अध्यक्षता में जिला कमेटी की मासिक बैठक हुई। इसमें आगामी विधानसभा चुनाव- 2027 के मद्देनजर संगठन की मजबूती पर चर्चा हुई। बैठक में पदाधिकारियों ने 2027 के चुनाव में हर बूथ पर सपा को जिताने का संकल्प लिया। बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा कि संगठन की मजबूती के लिए हर बूथ पर मतदाता सूची का गहन अध्ययन कर लें। पूर्व मंत्री तेज नारायण पाण्डेय पवन ने कहा कि भाजपा सरकार में जुल्म, अत्याचार, लूट, डकैती, महिला अपराध चरम पर है। आने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा का जनता सफाया करेगी। बैठक को पूर्व विधायक अब्बास अली जैदी, फिरोज खान गब्बर, राघवेन्द्र प्रताप सिंह अनूप, राम अचल यादव, छोटेलाल यादव, अमृत राजपाल, एजाज अहमद, सियाराम निष...