अयोध्या, अगस्त 21 -- कुमारगंज, संवाददाता। मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र की सीमा पर स्थित 100 सैय्या संयुक्त चिकित्सालय कुमारगंज में चिकित्सा व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो चुकी है। संयुक्त चिकित्सालय अब मरीजों का इलाज करने के बजाय खुद ही बीमार हो गया है। अस्पताल पर मरीजों को दी जाने वाली नि:शुल्क सुविधा लगभग अब पूरी तरह से बंद होने लगी हैं। अस्पताल प्रशासन की नजर में बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के लिए बना नियम कानून कोई मायने नहीं रखता है। बताते चलें कि जिले में पिछड़े क्षेत्र के रूप में माने जाने वाले मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र की सीमा स्थित कुमारगंज से 2 किलोमीटर दूरी पर 100 सैया संयुक्त चिकित्सालय स्थापित किया गया है। अस्पताल में महिला चिकित्सकों सहित एक दर्जन से अधिक चिकित्सकों की तैनाती भी है। लेकिन आलम यह है कि अस्पताल पर महिला चिकित्सक की तै...