मऊ, नवम्बर 12 -- मऊ, संवाददाता। श्री शीतला माता की मंशा के अनुरूप हिन्दू सनातनियों के दिए गए उत्कृष्ट दान से अयोध्या की तर्ज पर विराट मंदिर बनेगा। यह बातें बुधवार को श्री शीतला माता मंदिर धाम व्यवस्था समिति के अध्यक्ष संजय वर्मा ने मंदिर के सभागार में आयोजित व्यवस्था समिति की बैठक में कही। 27 नवंबर की सुबह 10 बजे से उत्तर प्रदेश सरकार के ऊर्जा और नगर विकास मंत्री एके शर्मा माता रानी के मंदिर के पुननिर्माण के लिए भूमि पूजन करेंगे। समिति के संरक्षक इंजीनियर वीरेंद्र कुमार तथा भरत लाल राही ने समग्र समाज से इस ऐतिहासिक कार्यक्रम के साक्षी बनने का अनुरोध किया। कोषाध्यक्ष उमाशंकर चौरसिया ने आय व्यय का विवरण प्रस्तुत किया। सदस्यों ने आगामी कार्यक्रम मंदिर पुनर्निर्माण में तन मन और धन से मनसा वाचा कर्मणा भाग लेने का संकल्प लिया। इस अवसर पर समिति ...