अयोध्या, सितम्बर 19 -- अयोध्या,संवाददाता। राज्य सरकार ग्रामीण क्षेत्र के अस्पतालों मे मरीजों व तीमारदारों के लिए पेयजल,शौचालय व बैठने की व्यवस्था के लिए करोड़ों का बजट जारी कर रही है। लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों के उदासीनता के चलते मरीज व तीमारदार इन मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मिल्कीपुर परिसर मे ओपीडी मरीजों व तीमारदारों के लिए लगभग एक दशक पूर्व लाखों की लागत से शौचालय का निर्माण पंचायत विभाग के द्वारा कराया गया था। मरीजों व तीमारदारों के हाथ धुलने के लिए शौचालय के बाहर टोटियां भी लगवाई गई थी। शौचालय के निर्माण के बाद ही इसमे ताला लगा दिया गया था। इसके बंद होने के चलते लोग बाल विकास एवं पुष्टाहार भवन सहित अन्य भवनों के पीछे मजबूरी मे शौच करने लगे। इसका ताला खुलवाने के लिए लोगों ने जिले के प्रभारी मंत्री सूर्य...