अयोध्या, सितम्बर 11 -- अयोध्या,संवाददाता। सोमवार को आयोजित समाधान दिवस मे ग्राम सभा उछाहपाली निवासी जयनारायण तिवारी ने जिलाधिकारी टीकाराम फुंडे को शिकायती पत्र देते हुए ग्राम प्रधान उछाहपाली विनोद कुमार व ग्राम पंचायत सचिव ज्योति यादव पर आरोप लगाते हुए बताया कि बिना नाली के निर्माण के ही धन निकाल कर गबन कर लिया। जिलाधिकारी ने एडीओ पंचायत को टीम गठित करने कर शाम तक रिपोर्ट प्रेषित करने का निर्देश दिया था। अलबत्ता जांच टीम तो नहीं गठित हुई बल्कि अपने को फंसता देख ग्राम प्रधान व विकास विभाग ने बाहर से मजदूर बुलवाकर मंगलवार को ही नाली का निर्माण कार्य आनन-फानन में शुरू करवा दिया। नाली निर्माण की सूचना मिलते ही शिकायतकर्ता जयनारायण तिवारी ने 112 डायल हंड्रेड पुलिस को बुलाकर कार्य रूकवा दिया। जयनारायण तिवारी ने बताया कि पहले कार्य को रुकवाने के...