अयोध्या, नवम्बर 15 -- बीकापुर,संवाददाता। विकासखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत तोरो माफी दराबगंज स्थित शहीद-ए-आजम मर्द बाबा की दरगाह पर दो दिवसीय पारंपरिक सालाना उर्स का आयोजन शुक्रवार की रात जवाबी कव्वाली के साथ धूमधाम से संपन्न हुआ। दो दिन चले इस उर्स में दूर-दराज से आए जायरीनों ने बाबा की मजार पर चादर चढ़ाकर अमन-चैन की दुआ मांगी। पहले दिन गुरुवार को तकरीर एवं फातिहा का कार्यक्रम आयोजित हुआ,जिसमें वक्ताओं ने बाबा की शिक्षाओं व संदेशों पर रोशनी डाली। दूसरे दिन सुबह गागर और चादर चढ़ाने की रस्म अदा की गई। शाम को दरगाह परिसर में मेला सजा,जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया। चाहत वारसी और फैजान वारसी ने अपनी सुरीली प्रस्तुति से महफिल में मौजूद लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। हल्की ठंड के बावजूद भीड़ देर रात तक डटी रही और कव्वाली क...