अयोध्या, सितम्बर 25 -- बीकापुर। अंग्रेजी शराब ठेके के सेल्समैन पर हुए हमले के मामले मे आधा दर्जन आरोपियों को गिरफ्तार कर कोतवाली पुलिस ने बुधवार को न्यायालय मे पेश किया जहां से आरोपियों को जेल भेज दिया गया। घटना सोमवार की रात करीब 10 बजे कोतवाली क्षेत्र के बीकापुर-इनायत नगर मार्ग पर उमरपुर के पास घटित हुई थी। पीड़ित राजू यादव की तहरीर पर छह नामजद आरोपियों नासिरपुर मूसी निवासी रंजीत यादव,बृजेश यादव,सर्वेश यादव एवं अरविंद यादव पुत्र जुग्गीलाल यादव,लादी का पुरवा पुरुवा निवासी प्रदीप यादव तथा सेमरा निवासी सचिन वर्मा के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की गई थी। कोतवाल लालचंद सरोज ने बताया कि घटना में शामिल सभी नामजद छह आरोपियों को गिरफ्तार करके बुधवार को न्यायालय में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...