कुशीनगर, दिसम्बर 20 -- कुशीनगर। शहर के उदित नारायण पीजी कॉलेज के खेल मैदान में छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष कृष्णा साहा व छात्रनेता विमलेश मल्ल की स्मृति 18वें वर्ष क्वालिटी टीवीएस कप क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन रविवार से किया जाएगा। प्रतियोगिता का समापन 28 दिसंबर को पुरस्कार वितरण के साथ किया जाएगा। इसको लेकर तैयारियां अंतिम चरण में हैं। टीमों के चयन की प्रक्रिया एक सप्ताह पहले ही पूरी कर ली गई है। पिच को तैयार कर ग्राउंड को सजाने-संवारने का काम चल रहा है। एक सप्ताह तक चलने वाली प्रतियोगिता में पैनल के अंपायर मैच को संपन्न कराएंगे। उद्घाटन मैच यूपी की अयोध्या और बिहार की मुजफ्फरपुर के बीच खेला जाएगा। आयोजन समिति के संरक्षक विक्रम अग्रवाल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि पडरौना क्रिकेट क्लब द्वारा प्रतिवर्ष दिसंबर महीने में छात्रसंघ के पूर्व...