जमशेदपुर, फरवरी 27 -- यात्रियों की भीड़ के कारण रेलवे ने बुधवार को अमृतसर से टाटानगर के लिए एक दिवसीय स्पेशल ट्रेन चलाया है। यह ट्रेन प्रयागराज नहीं जाएगी। रेलवे के अनुसार, स्पेशल ट्रेन को अमृतसर व टाटानगर के जालंधर, लुधियाना, अंबाला, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, अयोध्या, शाहगंज, वाराणसी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय, भभुआ रोड, सासाराम, डेहरी ऑन सोन, अनुग्रह नारायण रोड, रफीगंज, गया, कोडरमा, गोमोह, बोकारो और पुरुलिया स्टेशन पर ठहराव दिया है। इससे झारखंड समेत बिहार-यूपी के यात्रियों के साथ अयोध्या, वाराणसी, रांची व बोकारो होकर टाटानगर लौटने वालों को आसानी होगी। कुंभ की भीड़ के कारण प्रयागराज होकर चलने वाली ट्रेनें (दिल्ली-पुरी पुरुषोत्तम, जम्मूतवी-टाटानगर, आनंद विहार-भुवनेश्वर संपर्क क्रांति और आनंद विहार हल्दिया एक्सप्रेस) को रेलवे ने रद्द...