अयोध्या, दिसम्बर 24 -- अयोध्या संवाददाता। अयोध्या कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार लो गोली लगने से हुई एक किशोर की मौत मामले में पुलिस ने हिरासत में लिए गए आरोपी की निशानदेही पर वारदात में प्रयुक्त देशी पिस्तौल बरामद कर ली है। वहीं मृतक के शव का दो डाक्टरों के पैनल से वीडियोग्राफी के बीच पोस्टमार्टम कराया है। मामले में नामजद आरोपी का गुरुवार को चालान किया जाएगा। मंगलवार को तिहुरा उपरहार गांव में दूसरी पहर पड़ोसी मनोज वर्मा के घर में खेल रहे गांव निवासी आलोक वर्मा उर्फ शनि वर्मा (16 वर्ष ) पुत्र स्व.राम निहोर वर्मा को पड़ोस में रहने वाले अनीस यादव (20 वर्ष) ने गोली मार दी थी। घायल शनि वर्मा को दर्शन नगर मेडिकल कालेज पहुंचाए जाने के बाद पुलिस को मामले की जानकारी मिली थी। मेडिकल कालेज से लखनऊ रेफर किये जाने के बाद रौनाही थाना क्षेत्र में किशोर की ह...