अयोध्या, नवम्बर 15 -- अयोध्या,संवाददाता। मिल्कीपुर क्षेत्र स्थित विद्यामंदिर इंटर कॉलेज के मैदान में 17 व 18 नवंबर से उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग के अन्तर्गत विधान सभा स्तरीय खेल प्रतियगिता का आयोजन किया जाएगा। आयोजित होने वाली विधायक खेल प्रतियोगिता में सीनियर,जूनियर,सब जूनियर वर्ग में प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इसमें पुरूष व महिला वर्ग में एथलेटिक्स,वॉलीबाल,कबड्डी,कुश्ती,बैडमिंटन की प्रतियोगिताएं आयोजित की जायेंगी। प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों का मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र का होना अनिवार्य है। क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी मिल्कीपुर विशाल वर्मा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में विधान सभा क्षेत्र मिल्कीपुर के अंतर्गत आने वाले सभी विद्यालयों के खिलाड़ी,ग्रामीण अंचलों के खिलाड़ी व युवक एवं महिला मंगल दल के खिलाड़ी भाग ...