अयोध्या, मई 18 -- अयोध्या। अयोध्या विधान सभा क्षेत्र की 65 सड़कों का लोकार्पण तथा शिलान्यास रविवार की शाम पांच बजे सर्किट हाउस में विधायक वेद प्रकाश गुप्ता द्वारा किया जाएगा। विधायक निधि, पूर्वांचल विकास निधि के जिलांश, संतुलित क्षेत्रीय विकास निधि के राज्यांश, त्वरित आर्थिक विकास योजना तथा मण्डी परिषद की सहायता से यह विकास कार्य संचालित किए गए हैं। इस अवसर पर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने कहा कि हमारी प्राथमिकता है कि अयोध्या विधानसभा क्षेत्र का कोई भी गांव या मोहल्ला मूलभूत सुविधाओं से वंचित न रहे। सड़कों के बन जाने से आवागमन आसान बनेगा। मीडिया प्रभारी दिवाकर सिंह ने बताया कि शिलान्यास व लोकार्पण कार्यक्रम में पार्टी के पदाधिकारियों तथा कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रहेगी। ----------

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द...