अयोध्या, दिसम्बर 22 -- अयोध्या,संवाददाता। शीतलहर व ठंड के चलते जिलाधिकारी के द्वारा जारी किए गए स्कूल के समय के बदलाव को न मानना टाइनी टाट्स स्कूल के संचालक को मंहगा पड़ गया। जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ.पवन कुमार तिवारी ने विद्यालय को नोटिस जारी करते हुए हुए 24 दिसंबर को स्पष्टीकरण देने के लिए निर्देशित किया है। विद्यालय के नाम जारी की नोटिस में बताया गया है कि जिलाधिकारी के निर्देश के बाद जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा 18 दिसंबर को जनपद में अत्यधिक ठण्ड,शीत लहरी के प्रकोप को देखते हुए जनपद अयोध्या के कक्षा एक से कक्षा 12 तक के समस्त बोर्ड से संचालित विद्यालय के समय में बदलाव करते हुए सुबह नौ बजे से अपरान्ह तीन बजे के स्थान पर सुबह 10 बजे से अपरान्ह साढ़े तीन बजे तक किए जाने का आदेश जारी किया था। लेकिन अभिभावकों द्वारा लगातार जिलाधिकारी क...