अयोध्या, अगस्त 21 -- अयोध्या, संवाददाता। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के पर्यावरण विज्ञान विभाग को प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से वायु गुणवत्ता अनुश्रवण (मॉनीटरिंग) परियोजना के तहत अत्याधुनिक उपकरण प्राप्त हुए हैं। कुलपति डॉ. बिजेंद्र सिंह के निर्देशन में सभी उपकरण वायु गुणवत्ता पर निगरानी और शोध के क्षेत्र में विभाग की क्षमताओं को अपग्रेड करेंगे। उपकरणों की कीमत लगभग 50 लाख बताई जा रही है। शीघ्र ही वायु की गुणवत्ता परखने के लिए चार जिले में लगाए जाएंगे। वायु की गुणवत्ता परखने के लिए उपकरणों में आठ रेस्पिरेबल डस्ट सैंपलर (आरडीएस) पीएम 10 की निगरानी के लिए और आठ पीएम 2.5 सैंपलर सूक्ष्मकणों के लिए तथा एक अतिसूक्ष्म जो उच्च शुद्धता द्वारा फिल्टर पर जमा कणों का वजन मापने में सहायक होगा। सभी संयंत्र की आपूर्ति विवि को हो गई है...