अल्मोड़ा, नवम्बर 10 -- श्री रामलीला कमेटी धौलछीना की ओर से आयोजित रामलीला का रविवार रात को राम राज्याभिषेक के साथ समापन हुआ। अयोध्या लौट श्री राम, लक्ष्मण, सीता का भव्य स्वागत हुआ। रामलीला कमेटी सफल आयोजन के लिए आभार जताया। रविवार रात जैसे ही राम, लक्ष्मण, सीता, हनुमान के साथ वनवास से वापस आए, दर्शकों ने पुष्प वर्षा कर उनका भव्य स्वागत किया। इसके बाद श्री राम का राज्याभिषेक का मंचन हुआ। दर्शकों ने श्री राम के जयकारे लगाए। प्रभु श्री राम, माता जानकी, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघन और हनुमान की आरती उतार कर पदाधिकारीयों ने आशीर्वाद लिया। व्यवस्थापक दरवान सिंह रावत ने क्षेत्रवासियों का आभार जताया। इसके बाद रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। सोमवार को तिलपात्र हवन और भंडारे का आयोजन हुआ। यहां डॉ बृजेश डसीला, उमेश मनराल, नंदन कार्की, प्रकाश वर्मा, मोहन ...