अयोध्या, नवम्बर 28 -- सोहावल,संवाददाता। मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्य के कथित तौर पर अत्यधिक दबाव में फतेहपुर जिले में लेखपाल सुधीर की ओर से आत्महत्या किये जाने के मामले में शुक्रवार को तहसील परिसर में लेखपाल संघ धरना-प्रदर्शन किया। धरना-प्रदर्शन के बाद एसडीएम को पांच सूत्रीय ज्ञापन सौंपा है / तहसील अध्यक्ष सुशील कुमार के नेतृत्व में एसडीएम सोहावल सविता राजपूत को सौंपे गए ज्ञापन में पीसीएस संजय सक्सेना और राजस्व निरीक्षक शिवराम के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज कराने,मृतक की माता को 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने,भविष्य में लेखपालों पर अनावश्यक मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न पर रोक लगाने,एसआईआर कार्य में लगे लेखपालों को एक महीने के वेतन के बराबर प्रोत्साहन राशि प्रदान करने तथा एसआईआर कार्य की समय सीमा बढ़ाए ज...