अयोध्या, सितम्बर 19 -- जाना बाजार,संवाददाता। जाना बाजार में कई महीनों से घूम रहे छुट्टा गोवंश के झुंड में एक गोवंश लंपी संक्रमण का शिकार हो गया है। जिससे अन्य छुट्टा गोवंशों में भी संक्रमण फैलने का खतरा बन हुआ है। लंपी वायरस से ग्रसित गोवंश को लोगों ने धार-धार हथियार से मारने की भी कोशिश की है जिसके उसके शरीर में कई जगहों पर गंभीर चोटें भी लग गई हैं। वहीं बाजार में खुलेआम लंपी वायरस से ग्रसित छुट्टा गोवंश से पालतू पशुओं में संक्रमण फैलने का खतरा बना हुआ है। विकास खंड तारुन के जाना बाजार चौराहे पर भारी तादात में छुट्टा गोवंश घूमते रहते हैं। गांव के संतराम निषाद,किशन विश्वकर्मा,लक्ष्मण मोदनवाल सहित दर्जनों लोगों ने बताया कि छुट्टा गोवंशों की ना तो गिनती ही की जा रही है और ना ही इनका इलाज किया जा रहा है इससे क्षेत्र के पशुओं में संक्रमण होने...