लखनऊ, फरवरी 17 -- अयोध्या रोड पर रविवार को दो बाइकों में भिड़ंत हो गई। हादसे में एक बाइक सवार की मौत हो गई। वहीं, दूसरा बाइक सवार घायल हो गया। विभूतिखंड पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इंदिरानगर के मुलायम नगर निवासी अजय कश्यप (20) चाय की दुकान पर काम करता था। रविवार देर शाम वह चिनहट स्थित दोस्त को बाइक देने जा रहा था। वह 7:30 बजे विक्रांतखंड स्थित एचडीएफसी बैंक के पास हरिहर नगर के सुरेन्द्र की बाइक से टकरा गए। हादसे में दोनों बाइक सवार चोटिल हो गए। पुलिसकर्मियों ने आसपास के लोगों की मदद से दोनों को लोहिया अस्पताल भेजवाया। जहां डॉक्टरों ने अजय को मृत घोषित कर दिया। अजय के परिवार में एक भाई और बहन हैं। अजय सबसे बड़ा था। वहीं, सुरेन्द्र का इलाज चल रहा है। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। इंस्पेक्टर विभूतिखंड सुनील सिंह के मुता...