लखनऊ, अप्रैल 24 -- लखनऊ। अयोध्या रोड स्थित एक अपार्टमेंट की लिफ्ट एक बार फिर हादसे की वजह बन गई। गुरुवार को टॉवर-6 की एक लिफ्ट में शेफाली बेटी के साथ करीब 25 मिनट तक फसी रही। पीड़िता शेफाली ने बताया कि लिफ्ट अचानक झटके से बेसमेंट में पहुंची और फिर पहले फ्लोर पर अटक गई। लगभग 15 मिनट बाद एक गार्ड सहायता के लिए पहुंचा। अपार्टमेंट के एक निवासी ने बताया कि लिफ्ट की खराबी आए दिन की समस्या है। इससे पहले टॉवर-8 की दोनों लिफ्टें खराब होने से लोग अपने घरों में कैद हो गए थे। लिफ्ट की गुणवत्ता को लेकर एलडीए, इलेक्ट्रिकल सेफ्टी निदेशालय सहित कई संस्थाओं को शिकायत की जा चुकी है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है। इससे पहले भी कई बार लिफ्ट की खामी और लोगों के फंसने की घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन जिम्मेदार संस्थान चुप्पी साधे हुए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की...