प्रतापगढ़ - कुंडा, अप्रैल 21 -- प्रतापगढ़,संवाददाता। प्रयागराज क्षेत्रीय कार्यालय की ओर से अयोध्या कैंट डिपो के लिए बसों के बेड़े में इलेक्ट्रिक अटल बस सेवा को शामिल किया गया है। यह बसें प्रयागराज से मऊआइमा, सोरांव, देल्हूपुर, भुपियामऊ, भंगवाचुंगी, सदरमोड़, चिलबिला के रास्ते सुलतानपुर वाया अयोध्या तक जाएंगी। 57 सीट की इस बस में आरामदायक सीट के साथ यह वातानुकूलित भी हैं। हालांकि इन बसों का प्रयागराज से अयोध्या, प्रतापगढ़, सुलतानपुर जनपदों के किराए में 25 से 30 रुपये का अंतर है। महाकुम्भ मेले के समापन के बाद प्रयागराज नगर निगम ने परमिट का आवेदन पूरा कराया है। रोडवेज निगम की बसों की संख्या के आधार पर अटल बसों का समय तय किया गया है। यह बसें प्रयागराज, प्रतापगढ़, चिलबिला, सुलतानपुर की सवारियों को ही बैठा रहीं हैं। प्रयागराज डिपो से बैटरी फुल चा...