अयोध्या, नवम्बर 15 -- तारुन,संवाददाता। राजस्व व स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही का खामियाजा ग्राम वासियों को भुगतना पड़ रहा है। लाखों रुपये की लागत से नवनिर्मित एएनएम एवं आयुष्मान केंद्र बनकर करीब डेढ़ वर्ष से खुद के शुरू होने की राह देख रहे हैं। केन्द्र की शुरूआत न होने के चलते एएनएम भवन झाड़ झंखाड़ के बीच घिर गया है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तारुन अंतर्गत ग्राम पंचायत रौहारी में विगत डेढ़ वर्ष पूर्व एएनएम सेंटर बनाया गया था। ग्राम पंचायत के मजरे कतकौली में ग्राम प्रधान अजय यादव द्वारा स्वास्थ्य विभाग को उपलब्ध कराई गई जमीन पर लाखों रुपये के शासकीय धन से एएनएम एवं आयुष्मान केंद्र एक ही छत के नीचे बना हुआ है। परन्तु केंद्र चालू नहीं हो सका है। एएनएम भवन के बगल के किसान राम गुलाम ने बताया कि वह घर व खेत तक आने जाने के लिए अपने बाग से रास्ता बनाय...