सुल्तानपुर, नवम्बर 7 -- हलियापुर, संवाददाता अयोध्या-रायबरेली राष्ट्रीय राजमार्ग पर हलियापुर स्थित कस्बें में बीच में बने क्रसिंग कट को लेकर एनएचएआई के इंजीनियर ने पहुंचकर स्थलीय जांच की। जांच के दौरान इंजीनियर ने हाईवे पर बीच में बने कट को गलत ठहराया। हलियानपुर में राष्ट्रीय राजमार्ग बीच के कट बनाए जाने को लेकर 04 नवम्बर को को लेकर समाजसेवी धनंजय सिंह, रणविजय सिंह, सर्वेश सिंह, शिवहरि कौशल समेत, विक्कू सिंह, अंजनी कुमार, संतोष सिंह, राधेश्याम आचार्य समेत ग्रामीणों ने एनएचएआई अयोध्या के परियोजना निदेशक से किया था। परियोजना निदेशक ने मामले को गम्भीरता से लिया। समाज सेवी संगठन व ग्रामीणों की शिकायत को लेकर हलियापुर कस्बे में इं.उपेंद्र सिंह रघुवंशी जांच टीम के साथ पहुंचे और हलियापुर क्रॉसिंग कट का निरीक्षण किया। अपनी रिपोर्ट तैयार की जिसमें ...