अयोध्या, नवम्बर 6 -- अयोध्या,संवाददाता। दुर्घटना से बचाने व राष्ट्रीय राजमार्ग पर अंधेरे में भी आवागमन को सुरक्षित बनाने के उद्देश्य से अयोध्या रायबरेली राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्ट्रीट लाइट लगाने का कार्य कार्य निर्माण संस्था के द्वारा करवाया गया है। लेकिन जिम्मेदार कर्मचारियों के मनमानी के चलते राष्ट्रीय राजमार्ग पर अंधेरा छाया रहता है। राष्ट्रीय राजमार्ग पर मीठेगांव स्थित टोल प्लाजा से लेकर चमनगंज बाजार तक स्ट्रीट लाइटों के बंद रहने से स्थानीय लोगों सहित वाहन चालकों को परेशानियों का सामना करना पड रहा है। वाहन चालक कृष्ण कुमार ने बताया कि चमनगंज बाजार से मीठेगांव स्थित टोलप्लाजा तक कई ढाबे स्थित होने के कारण बड़ी संख्या में ट्रक सहित अन्य भारी वाहनों का आना जाना लगा रहता है। इसके साथ ही इस क्षेत्र में बड़ी संख्या में छुट्टामवेशी सड़क पर ही...