अयोध्या, सितम्बर 2 -- अयोध्या राम मंदिर समेत श्रीरामजन्मभूमि परिसर की सुरक्षा का प्लान नए सिरे से तैयार करने पर मंथन शुरू हो गया है। इसी सिलसिले में सोमवार को जिलाधिकारी निखिल टीकाराम व एसएसपी डा गौरव ग्रोवर यहां प्रशासनिक अमले के साथ निरीक्षण करने पहुंचे। इस बीच तेज बारिश के कारण जगह-जगह जलभराव जैसी स्थिति होने के कारण अफसरों ने एसपी सुरक्षा बलरामाचारी दुबे से फीड बैक हासिल कर श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के पदाधिकारियों के साथ विचार-विमर्श किया। बताया गया कि तीर्थ क्षेत्र महासचिव चंपत राय व मंदिर निर्माण प्रभारी गोपाल राव तीन सितम्बर को आएंगे तभी विधिपूर्वक चर्चा हो सकेगी। फिलहाल तीर्थ क्षेत्र के न्यासी डा अनिल मिश्र ने सबके साथ सामूहिक सलाह लेने का मशविरा दिया। वहीं तीर्थ क्षेत्र के न्यासी डा मिश्र ने कहा कि सुरक्षा जैसे संवेदनशील मु...