कमलाकान्त सुन्दरम, दिसम्बर 20 -- राम मंदिर में ध्वजारोहण समारोह के साथ पहले चरण में प्रस्तावित मंदिर निर्माण की पूर्णता की घोषणा हो चुकी है। शेषावतार व परकोटे के सभी छह मंदिरों में अलग-अलग देवी-देवताओं की प्राण-प्रतिष्ठा जून 2025 में ही हो गई थी। इसके कारण रामलला व राम दरबार के अतिरिक्त इन सभी मंदिरों में आम श्रद्धालुओं का दर्शन शुरू कराने की योजना पर मंथन हो रहा है। ऐसी स्थिति में नियमित रूप से मंदिरों के पट को खुला रखने के लिए नियमित पुजारियों की सख्त जरूरत है। इसके चलते राम मंदिर में 70 पुजारियों की नई भर्ती की जानी है। नए पुजारियों की भर्ती के प्रस्ताव का तीर्थ क्षेत्र के ट्रस्टीज ने कर दिया है। यह अनुमोदन 13 दिसम्बर को मणिराम छावनी पीठाधीश्वर महंत नृत्यगोपाल दास की अध्यक्षता में हुई श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के कार्यकारिणी की बै...