अयोध्या, नवम्बर 19 -- अयोध्या राम मंदिर में ध्वजारोहण समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में यहां आ रहे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का मिनट टू मिनट कार्यक्रम फाइनल हो चुका है। प्रधानमंत्री मोदी राम मंदिर में चार घंटे गुजारेंगे। प्रधानमंत्री मोदी साकेत महाविद्यालय के ग्राउंड में हेलीकाप्टर से उतरेंगे। यहां से उनका काफिला आदि शंकराचार्य प्रवेश द्वार पहुंचेगा और इसी रास्ते प्रधानमंत्री मोदी राम मंदिर परिसर में प्रवेश करेंगे। भवन-निर्माण समिति चेयरमैन नृपेन्द्र मिश्र का कहना है कि प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम में जोड़ा गया है कि वह सबसे पहले सप्त मंडपम जाएंगे और यहां रामायणकालीन ऋषियों को नमन कर उनका पूजन करेंगे। वरिष्ठ आईएएस अधिकारी व प्रधानमंत्री संग्रहालय के चेयरमैन मिश्र बताते हैं कि पीएमओ ने अपेक्षा की है कि प्रधानमंत्री के पूजन के समय मंदिर ...