संवाददाता, मई 29 -- राम मंदिर की दूसरी प्राण प्रतिष्ठा के उत्सव से पूर्व दो जून को महिलाओं के द्वारा मंगल कलश यात्रा निकाली जाएगी। यह यात्रा सरयू तट के संत तुलसीदास घाट से अपराह्न चार बजे शुरू होगी और लता चौक से राम पथ होते हुए हनुमानगढ़ी, बड़ा स्थान व रंगमहल होकर श्रीराम मंदिर परिसर में यज्ञमंडप तक जाएगी। इसके पहले मां सरयू का पूजन एवं यजमान का प्रायश्चित कर्म भी संपादित होगा। श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र महासचिव चंपत राय ने बताया कि तीन जून से अनुष्ठान का विधिवत शुभारम्भ होगा। तीन व चार जून को सुबह साढ़े छह बजे से सायं साढ़े छह बजे तक 12-12 घंटे का अनुष्ठान होगा। इस दौरान मध्याह्न में एक घंटे फलाहार के लिए विश्राम दिया जाएगा। इस तरह पांच जून को अनुष्ठान सुबह साढ़े छह बजे प्रारंभ होगा और अभिजित मुहूर्त में मध्याह्न 11.30 बजे के बाद देव ...