अयोध्या, नवम्बर 21 -- अयोध्या राम मंदिर में ध्वजारोहण समारोह को देखते हुए श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ व पुलिस प्रशासन ने निर्णय लिया है कि 25 नवम्बर को राम मंदिर में आम श्रद्धालुओं का दर्शन पूर्णतः निषिद्ध रहेगा। यह जानकारी क्षेत्राधिकारी आशुतोष तिवारी ने दी। उन्होंने बताया कि 25 नवम्बर को आमंत्रित अतिथियों के अतिरिक्त किसी अन्य को दर्शन के लिए प्रवेश नहीं दिया जाएगा।24 को मठ-मंदिरों में ध्वज फहराने का आह्वान नगर निगम के तत्वावधान में आयोजित संतों-महंतों की बैठक में तय किया गया कि धर्म ध्वजारोहण की पूर्व संध्या पर आगामी 24 नवंबर को मठ-मंदिरों पर भगवा ध्वज फहराया जाएगा। इसके साथ ही दीपोत्सव की तरह प्रकाश कर श्रीराम मंदिर की पूर्णता का स्वागत किया जाएगा। संतों ने तय किया कि 23 नवंबर को रामपथ पर भ्रमण कर प्लास्टिक मुक्त अयोध्या बनाने में योगदान द...