नई दिल्ली, जून 3 -- अयोध्या राम मंदिर में मंगलवार से तीन दिवसीय अनुष्ठान शुरू हो गया है। वैदिक आचार्य गणों ने जानकारी दी कि मंगलवार को सुबह साढ़े छह बजे से वेदी पूजन, षोडश मात्रिका व सप्त मात्रिका पूजन, योगिनी पूजन, वास्तु पूजन, क्षेत्र पाल पूजन, सर्वतोभद्र पूजन, नवग्रह पूजन, यज्ञकुंड संस्कार, अरणि मंथन व यज्ञकुंड में अग्नि स्थापन, कुश कंडिका, प्रणिता प्रोक्षनी स्थापन, अग्नि सिंचन के बाद पंच वारुणी हवन किया गया। इसके बाद पीठ स्थापित देवताओं का आह्वान व पूजन किया गया। इसके बाद मूर्तियों के संस्कार की विधि शुरू हुई। राम मंदिर में मंगलवार से शुरू हो रहे दूसरे प्राण-प्रतिष्ठा उत्सव पर यज्ञमंडप में चलने वाले अनुष्ठान के अतिरिक्त तीर्थ यात्री सुविधा केंद्र में भी हनुमान चालीसा व सुंदर काण्ड पाठ के अतिरिक्त श्रीराम संकीर्तन अनवरत चलता रहेगा। प्र...