संवाददाता, नवम्बर 12 -- यूपी के अयोध्या में राम मंदिर के शिखर पर ध्वजारोहण समारोह का शुभारम्भ मध्याह्न 12 बजे होगा। इसके पहले प्रधानमंत्री मोदी का आगमन राम मंदिर में साढ़े 11 के आसपास हो जाएगा। इसके चलते सभी आमंत्रित अतिथियों को सुबह नौ बजे तक कार्यक्रम स्थल पर पहुंच कर रिपोर्ट करने की सलाह दी गई है। इन अतिथियों का प्रवेश जगद्गुरु रामानंदाचार्य द्वार से होगा। ध्वजारोहण समारोह को ध्यान में रखकर आम दर्शनार्थियों को 25 नवम्बर को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। सीधे तौर पर कहें तो आम श्रद्धालुओं को 25 नवम्बर को दर्शन नहीं मिलेगा। उधर सुबह आठ बजे प्रवेश करने वाले अतिथि कार्यक्रम के समापन तक बाहर नहीं निकल सकेंगे। इस स्थिति में उनके धैर्य की कठिन परीक्षा भी होगी। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के न्यासी डा अनिल मिश्र का कहना है कि समारोह में आमंत्रित अ...